नई दिल्ली, मई 2 -- Ganga Saptami 2025 : हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का अत्यंत महत्व है। हर वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर यह त्योहार मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान व दर्शन-पूजन करने से मोक्ष मिलता है। वैशाख मास की शुक्ल सप्तमी को मध्याह्न काल में भगवान शिव की जटाओं से मां गंगा ने पृथ्वी की ओर अपनी यात्रा आरंभ की थी। इस दिन गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था।भगवान शिव ने अपनी जटाओं से गंगा को सात धाराओं में विभक्त किया था पुराणों के अनुसार भगवान शंकर ने अपनी जटाओं से निकलने वाली गंगा को सात धाराओं में विभक्त किया था। तीन धाराएं नलिनी, हलादिनी व पावनी, पश्चिम में सीता, सुवक्षु व सिंध एवं सातवीं धारा भागीरथी है। कुर्म पुराण के अनुसार गंगा सबसे पहले सीता, अलकनंदा, सुचक्षु व भद्रा के रूप में चार धाराओं में बहती है। स्वर्ग...