नई दिल्ली, मई 1 -- Ganga Saptami Date : हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। गंगा नदी को सबसे पवित्र नदी माना जाता है। लोग मां गंगा की अराधना करें। इस दिन गंगा स्नान करने से पुण्य फल मिलता है। घरों में गंगाजल लाना लाभकारी है। स्कंद पुराण के अनुसार ब्रह्मा जी के कमंडल से सप्तमी के दिन ही मां गंगा का धरती पर आगमन हुआ था। इस दिन अपने घरों को गंगाजल से अवश्य शुद्ध करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मध्याह्न काल में भगवान शिव की जटाओं से मां गंगा ने पृथ्वी की ओर अपनी यात्रा आरंभ की थी। मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। इस साल 3 मई को गंगा सप्तमी है।मुहूर्त- सप्तमी तिथि प्रारम्भ - मई 03, 2025 को 07:51 ए एम बजे सप्तमी तिथि समाप्त - मई 04, 2025 को 07:18 ए एम बजे गंगा सप्तमी मध्याह्न मुहूर...