नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- Ganga Saptami: हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का बहुत अधिक महत्व होता है। धार्मिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटाओं में पहुंची थीं। इस पावन दिन विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन को गंगा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पावन पर्व मनाया जाता है। आइए जानते हैं गंगा सप्तमी की डेट, पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व- गंगा सप्तमी डेट- इस साल 3मई को गंगा सप्तमी का पावन पर्व मनाया जाएगा।मुहूर्त- सप्तमी तिथि प्रारम्भ - मई 03, 2025 को 07:51 ए एम बजे सप्तमी तिथि समाप्त - मई 04, 2025 को 07:18 ए एम बजे गंगा सप्तमी मध्याह्न मुहूर्त - 10:58 ए एम से 01:38 पी एम अवधि - 02 घण्टे 40 मिनट्सगंगा सप्तमी पूजा-विधि गंगा सप्तमी के पाव...