नई दिल्ली, जून 3 -- Ganga Dussehra Upay: गंगा दशहरा पूरे वर्ष भर में पड़ने वाली विशिष्ठ सिद्ध तिथियों में से एक है। गंगा दशहरा के दिन पर गंगा स्नान का विशेष महत्त्व है। साथ ही इस दिन किए गए दान, गंगा स्नान, पूजा-पाठ आदि से भी बहुत पुण्य मिलता है। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी तिथि 4 जून की रात 11 बजकर 54 मिनट पर ही आरंभ हो जाएगी और पांच जून को सूर्योदय से लेकर पूरे दिन रहेगी। गंगा दशहरा के दिन कुछ उपाय करने से मां गंगा के साथ-साथ आप मां लक्ष्मी को भी प्रसन्न कर सकते हैं-गंगा दशहरा पर करें ये 10 उपाय, मां गंगा के साथ मिलेगा मां लक्ष्मी का भी आशीर्वादगंगा दशहरा के दिन शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं। इससे शनि की साढ़ेसाती, ढैया व राहु का अशुभ प्रभाव कम हो सकता है। यह भी पढ़ें- गंगा दशहरा 5 जून को, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्तइस दिन गंगा स्त्रोत का पाठ कर...