नई दिल्ली, जून 4 -- Ganga Dussehra Upay 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है। इस साल गंगा दशहरा 05 जून 2025, गुरुवार को है। मान्यता है कि इस दिन ही मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन गंगा स्नान व पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन स्नान व दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। गंगा दशहरा के दिन कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि व सौभाग्य आने की मान्यता है। जानें गंगा दशहरा के दिन क्या उपाय करने चाहिए।गंगा दशहरा उपाय- 1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन स्नान आदि करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा करने के बाद पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इससे परिवार के स...