नई दिल्ली, जून 4 -- Ganga dussehra: गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल गंगा दशहरा 5 जून 2025, गुरुवार को है। गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा का अवतरण हुआ था। आमतौर पर गंगा दशहरा का पर्व निर्जला एकादशी से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है। गंगा दशहरा पर श्रद्धालु मां गंगा की पूजा करते हैं और गंगा स्नान करते हैं। गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करना और दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस साल गंगा दशहरा पर पूरे दिन रवि योग रहने वाला है। ज्योतिष शास्त्र में रवि योग अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है। मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं और व्यक्ति को सफलता व लाभ मिलता है। जानें दशहरा...