नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- Ganesh Visarjan Rules: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन गणेश विसर्जन भी किया जाता है। इस साल गणेश विसर्जन व अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर, शनिवार को है। गणेश विसर्जन के दिन गणपति बप्पा के भक्त उन्हें धूमधाम से विदा करते हैं और अगले साल जल्दी आने की प्रार्थना करते हैं। कहते हैं कि गणेश जी को विदा करते समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। जानें गणेश विसर्जन के दिन बातों का रखना चाहिए ध्यान।गणेश विसर्जन के नियम- 1. भगवान गणेश की विदाई के समय उनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना व आरती की जाती है। इस दिन उनकी पूजन सामग्री जैसे फल, सुपारी, चावल, हल्दी, दूर्वा, कुमकुम व मिठाई आदि अर्पित करके ब...