नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Ganesh Jayanti 2025: सनातन धर्म में गणेशजी को प्रथम पूजनीय देवता माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि गणेशजी की विधि-विधान से पूजा करने पर साधक के सभी विघ्न दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। मानसिक शांति की प्राप्ति होती हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है। महाराष्ट्र और कोंकण में माघ महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। यह पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। जबकि अन्य स्थानों पर भाद्र माह की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाया जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 1 फरवरी को गणेश जयंती मनाई जाएगी। इसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। कहा जाता है कि गणेश जयंती के दिन गणेशजी की पूजा-आराधना और मंत्रों के जाप से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं...