नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी के लिए बाजार सज चुके हैं। हर जगह अलग-अलग थीम पर बनी बप्पा की मूर्तियां बिक रही हैं। जल्द ही गणेश चतुर्थी आने वाली है और हर बार की तरह इस बार भी लोग गाजे-बाजे के साथ बप्पा का आगमन करेंगे। हिंदू धर्म में तमाम ऐसे पर्व हैं जो पॉजिटिव एनर्जी के साथ-साथ लोगों में जोश भी भर देते हैं। महाराष्ट्र का सबसे प्रिय पर्व गणेश चतुर्थी इन्हीं में से एक है। अब तो पूरे देश भर में भी इसकी धूम देखने को मिलती है। अगर आप पहली बार घर पर बप्पा को लाकर उनकी सेवा करने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। अमूनन भगवान गणेश की मूर्ति को खरीदते वक्त कई तरह का कन्फ्यूजन होता है। इनमें से एक कन्फ्यूज ये होता है कि आखिर मूर्ति में भगवान गणेश की सूंड किस ओर होनी चाहिए?किस ओर हो बप्पा की सूंड? बाज...