नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung कुछ महीने बाद अपना अगला फ्लैगशिप लाइनअप लॉन्च करने वाला है। लीक्स और अफवाहों की मानें तो इस फोन को कुछ खास कैमरा अपग्रेड्स मिलेंगे। इस डिवाइस के कैमरा, चिपसेट, बैटरी और बाकी फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने आई है। आइए बताएं कि Galaxy S26 में कौन से स्पेसिफिकेशंस होंगे और क्या अपग्रेड्स मिलने वाले हैं।Galaxy S26 के संभावित स्पेसिफिकेशंस टिप्सटर देबायन रॉय ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर Galaxy S26 से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.3 इंच का M14 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में कंपनी का इन-हाउस Exynos 2600 प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस में लंबे पावर बैकअप के लिए 4300mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है। यह भी पढ़ें- केवल 8...