नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Samsung ने अपनी AI और ARM आधारित परफॉर्मेंस सीरीज में Galaxy Book4 Edge को भारत में पेश किया है। यह Samsung का पहला Copilot+ PC है, जिसमें Galaxy AI और Microsoft Copilot जैसे फीचर्स शामिल हैं। लैपटॉप 14‑इंच और 16‑इंच वेरिएंट्स में आता है, दोनों में Dynamic AMOLED 2X टचस्क्रीन डिस्प्ले है। यह डिवाइस AI‑प्रोसेसिंग, मल्टीटास्किंग और क्रिएटिव प्रोडक्टिविटी में नए मानक स्थापित करता है। Galaxy AI जैसे Live Translate, Live Captions, Recall, Cocreator और Circle‑to‑Search फीचर्स यूजर अनुभव को आसान और तेज बनाते हैं। Samsung Galaxy Book4 Edge की कीमत भारत में 14‑इंच मॉडल की कीमत ऑनलाइन 1,12,490 रुपये से शुरू होती है, जबकि 16‑इंच मॉडल 1,62,990 रुपये तक हो सकता है। यह लैपटॉप Sapphire Blue रंग विकल्प में उपलब्ध होगा और जुलाई-सितं...