कैलगरी, जून 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को कनाडा पहुंचेंगे। पीएम मोदी कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के न्योते पर यहां शिरकत करेंगे। इस बीच दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञ भारत को भी इस समूह का हिस्सा बनाए जाने की वकालत कर रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत के पास G7 का हिस्सा बनने के लिए सभी विशेषताएं हैं और यह आज के दौर की जरूरत भी है। 1987 में बने G7 रिसर्च ग्रुप के डायरेक्टर प्रोफेसर जॉन किर्टन ने भी हाल ही में इसका समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और उसे इस समूह का हिस्सा होना ही चाहिए। उन्होंने कहा, "हमें भारत की जरूरत है। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा और लिखा है कि भारत को प्रमुख लोकतंत्रों के इस क्लब का पूर्ण सदस्य होना चाहिए।" उन्होंने कहा कि...