नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- जी20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहनसबर्ग पहुंचे पीएम मोदी ने तीन बड़े प्रस्ताव रखे। यहां पर पीएम ने वैश्विक स्तर पर विकास के मानकों पर गहराई से पुनर्विचार करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने ड्रग-टेरर नेक्सस का मुकाबला करने के लिए जी20 की एक नई टीम और ग्लोबल हेल्थकेयर के लिए भी एक रेस्पॉन्स टीम बनाने का प्रस्ताव दिया। भारत के दर्शन को संपूर्ण मानवता के कल्याण का रास्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया को इंसान, समाज और प्रकृति तीनों को एक इकाई मानकर चलना होगा।पारंपरिक ज्ञान को संभालने की तैयारी जी20 नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने परंपरागत वैश्विक ज्ञान का एक भंडार बनाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई समुदाय के लोग आज भी प्राकृतिक जीवन जीते हैं। ऐसे में ज...