नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- दक्षिण अफ्रीका में हुआ जी20 शिखर सम्मेलन मेजबान और अगले अध्यक्ष के बीच कूटनीतिक विवाद के साथ समाप्त हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने अपना नजरिया साफ करते हुए एक जूनियर अमेरिका अधिकारी को अध्यक्षता सौंपने से इनकार कर दिया। मेजबान देश की तरफ से बताया गया कि जी20 की अध्यक्षता का औपचारिक हस्तांतरण बाद में किया जाएगा। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में जारी दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का बहिष्कार किया था। ट्रंप के बहिष्कार के बाद अमेरिका ने इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए एक जूनियर अधिकारी को भेज दिया। इसके बाद मामला बढ़ने लगा। दक्षिण अफ्रीका का मानना है कि अमेरिका ने इस ऐतिहासिक सम्मेलन में केवल अपने दूतावास के एक जूनियर अधिकारी को भेजकर राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा का अपमान किया है। मेजबान देश के विदेश मंत्...