नई दिल्ली, मई 30 -- India GDP Q4 FY25 Data: भारत की अर्थव्यवस्था चार वर्ष के निचले स्तर पर पहुंच गई है। बीते वित्त वर्ष यानी 2024-25 में देश की जीडीपी 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी की रफ्तार 9.2 प्रतिशत की थी। बीते वित्त वर्ष के जीडीपी आंकड़े रिजर्व बैंक के अनुमान से भी कम हैं। बता दें कि केंद्रीय रिजर्व बैंक ने जीडीपी ग्रोथ 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।मार्च तिमाही में इकोनॉमी की रफ्तार वहीं, जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7.4% की दर से बढ़ी है। हालांकि, यह एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले कम है। एक साल पहले इसी तिमाही में इकोनॉमी 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। वहीं, एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में वृद्धि दर...