नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- भारत में सब-4 मीटर SUV सेगमेंट अब सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन वाला बाजार बन चुका है। इस सेगमेंट में स्टाइल, सेफ्टी और कीमत का कॉम्बो लोगों को खूब भाता है। FY2025 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) में इस सेगमेंट में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। इस दौरान नए मॉडल्स आए और पुराने मॉडल्स ने खुद को अपडेट किया। इसके साथ ही कुछ की बिक्री में गिरावट भी दर्ज हुई। लेकिन, इन सब के बीच मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) ने फिर बाजी मार ली। आइए एक नजर इस पूरे सेगमेंट के आंकड़ों पर डालते हैं।FY2025 में सब-4 मीटर SUVs की बिक्री का चार्टक्यों ब्रेजा बनी No.1? मारुति ब्रेजा ने मार्केट में ग्राहकों के बीच मजबूत ब्रांड भरोसा बनाया है। इसके शानदार माइलेज और फीचर्स के लोग कायल हैं। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। देशभर में बढ़ती पहुं...