नई दिल्ली, अगस्त 2 -- 3 अगस्त को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाएगा। अगस्त के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। एक अच्छा दोस्त मिल जाए तो जिंदगी संवर जाती है। दोस्ती के रिश्ते में किसी तरह का लालच या अपेक्षाएं नहीं होती। जिंदगी के इस प्यारे से तोहफे को सेलिब्रेट करने के लिए ये खास दिन आता है। तो अपनी लाइफ के कमाए उन दोस्तों को फ्रेंडशिप डे के मौके पर भेज दें ये प्यारे मैसेज और बोल दें हैप्पी फ्रेंडशिप डे। 1) मुसीबत का सीरप हो तुम टेंशन का केप्सूल हो तुम आफत का इन्जेक्शन हो तुम पर क्या करें आखिर दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुमहैप्पी फ्रेंडशिप डे 2) भगवान करें हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो करतूतें मेरी हो और बेइज्जती तुम्हारी हो।हैप्पी फ्रेंडशिप डे 3) ऐ दोस्त हर खुशी तेरी तरफ मोड़ दूं, तेरे लिए चांद तारे तक तोड़ दूं, खुशियों के दरवाजे त...