नई दिल्ली, मई 19 -- JMI RCA UPSC Free Coaching: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की ओर से रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) ने फ्री यूपीएससी कोचिंग 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाना होगा। जामिया यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अल्पसंख्यक और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) में कुल 100 सीटें उपलब्ध हैं। जामिया यूपीएससी कोचिंग में चयनित उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग के साथ लाइब्रेरी सुविधा, हॉस्टल और मेंटरशिप भी प्रदान की जाएगी।JMI RCA UPSC Free Coaching Notification Linkजामिया आरसीए यूपीएससी कोचिं...