नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- यूपी में सितंबर महीने का फ्री राशन आज से मिलना शुरू हो गया है। इस माह राशन का नि:शुल्क राशन वितरण 10 से 25 सितंबर (Free ration September Distribution Date) तक किया जाएगा। इस माह अंत्योदय कार्डधारकों को रियायती दरों पर तीन किलो चीनी भी मिलेगी। राशन का वितरण सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा। हालांकि केवाईसी नहीं कराने वालों के फ्री राशन में अड़चन आ सकती है। इन लोगों को एक लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। प्रदेश में करीब 3.61 करोड़ राशन कार्ड हैं और 14.65 करोड़ लोग फ्री राशन की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच कोटे की दुकानों पर फ्री राशन वितरित किए जाएंगे । इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए। लखनऊ डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पात्र गृहस्थी का...