नई दिल्ली, अगस्त 28 -- टेक कंपनी गूगल ने अपनी लेटेस्ट Pixel 10 सीरीज लॉन्च के तुरंत बाद अपने यूजर्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। कंपनी ने अमेरिका में नया प्रोटेक्शन प्रोग्राम Pixel Care+ लॉन्च किया है, जो पुराने Preferred Care प्लान की जगह लेगा। इस प्रोग्राम का मकसद है यूजर्स को बेहतर सेफ्टी और आसान रिपेयर सुविधा देना, ताकि फोन टूटने या डैमेज होने पर उन्हें ज्यादा खर्च ना उठाना पड़े।मिलेगा फ्री रिपेयर और डैमेज कवर Pixel Care+ प्लान को खासतौर पर ऐसे डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को एक्सीडेंटल डैमेज की चिंता ना करनी पड़े। इस प्लान में स्क्रीन क्रैक, बैटरी की क्षमता कम होना और बैक ग्लास टूटने जैसी दिक्कतें शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि इन मामलों में रिपेयर बिल्कुल फ्री होंगे। अगर फ्रंट स्क्रीन टूट जाए, बैक ग्लास डैमेज हो जाए या बैटरी की हे...