नई दिल्ली, फरवरी 1 -- ChatGPT आने के बाद, अब कई टेक कंपनियां खुद का AI टूल लॉन्च कर रही हैं। गूगल भी अपने नेक्स्ट जनरेशन एआई चैटबॉट बार्ड एडवांस लॉन्च करने की तैयार में है। लेकिन आप इसे मुफ्त में यूज नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की तैयारी में है। खुद कंपनी ने इसकी पुष्टी की है। एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की घोषणा, गूगल ने चौथी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान की गई, जहां अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रीमियम एआई सर्विसेस की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए कंपनी की रणनीति केो बारे में बताया। बार्ड एडवांस के लिए आ रहा सब्सक्रिप्शन

एंड्रॉयड अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल अपने अपकमिंग एआई टूल बार्ड एडवांस के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की प्लानिंग कर रहा है। हाई सब्सक्रिप्श...