अररिया, नवम्बर 14 -- Forbesganj Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अररिया जिले की फारबिसगंज सीट पर कांग्रेस के मनोज विश्वास चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के विद्यासागर केसरी को महज 221 वोटों से मात दी। इस सीट पर कई राउंड तक दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।शाम 7.23 बजे: कांग्रेस के मनोज विश्वास ने बीजेपी को हराया फारबिसगंज विधानसभा सीट पर बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिला। यहां कांग्रेस के मनोज विश्वास ने बीजेपी के विद्यासागर केसरी को 221 वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया। आखिरी राउंड की काउंटिंग तक दोनों के बीच अच्छी फाइट देखने को मिली। मनोज विश्वास को कुल 120114 वोट मिले, जबकि केसरी को 119893 वोट मिले। शाम 4.23 बजे: फारबिसगंज में 25 राउंड की वोटिंग पूरी हो गई है। इस सीट पर बीजेपी के विद्यासागर केसरी बढ़त बनाए हुए हैं...