फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- FNG Expressway : फरीदाबाद-नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेसवे परियोजना को नए साल में रफ्तार मिलने की उम्मीद है। हरियाणा के शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने महत्वाकांक्षी परियोजना को हरियाणा प्रोजेक्ट के रूप में प्राथमिकता दी है। प्रधान सलाहकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगले दो महीनों के भीतर सभी आवश्यक स्वीकृतियां पूरी की जाएं। परियोजना के पूरा होने से करीब 50 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी। शहर से रोजाना करीब 50 हजार लोग नौकरी और अन्य कामों के लिए नोएडा गाजियाबाद आवाजाही करते हैं। नोएडा और फरीदाबाद के बीच यमुना नदी है। इस कारण दो राज्यों के बीच अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। लोगों को सड़क मार्ग से कालिंदीकुंज होकर नोएडा जाना पड़ता है। यहां 24 घंटे भारी जाम लगता है। लोगों का 10 मिनट का सफर एक घंटे ...