नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- FMGE June 2025 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) की ओर से आज 28 अप्रैल 2025 से फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) जून 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑफिशियल नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 3 बजे से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 17 मई 2025 रात 11:55 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार/ एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो 22 मई 2025 से लेकर 24 मई 2025 तक ओपन की जाएगी। आवेदकों के लिए परीक्षा शहर की जानकारी 10 जुलाई 2025 तक जारी होने की संभावना है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 22 जुलाई 2025 तक जारी होने की संभावना है। परीक्...