नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Anti Valentine Day 2025 : 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाने के बाद 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) मनाया जाता है। इस वीक को मनाने का मकसद, प्यार में हारे लोगों को एक नई शुरुआत करने का मौका देना होता है। बता दें, इस हफ्ते के चौथे दिन फ्लर्ट डे मनाया जाता है। कहते हैं प्यार की शुरुआत हंसी-मजाक से ही होती है। अगर आप भी इस वीक नए लोगों से मिलकर नए रिश्ते बनाना चाहते हैं, तो ये फनी फ्लर्ट डे मैसेज, विशेज और शायरी कोट्स आपके काम आ सकते हैं। 1-आज मौसम में अजीब सी बात है, बेकाबू से हमारे ख्यालात हैं, जी चाहता है चुरा लूं आप को आपसे, पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है. हैप्पी फ्लर्टिंग डे 2-मेरी यादों में तुम हो या मुझमें ही तुम हो, मेरे ख्यालों में तुम हो या मेरा खयाल ही तुम हो, ...