नई दिल्ली, फरवरी 18 -- एंटी वैलेंटाइन का चौथा दिन फ्लर्ट डे है। ये दिन 18 फरवरी को मनाया जाता है। दोस्त और क्रश के साथ फ्लर्ट करना काफी कॉमन है। हेल्दी फ्लर्टिंग आपके दिल को खुश कर सकती है और इससे आप क्रश को भी इंप्रेस कर सकते हैं। आज के दिन अपने किसी खास के साथ फ्लर्ट करना है तो कुछ खास पिक अप लाइन्स के साथ क्रश को इंप्रेस करें। यहां देखिए बेस्ट पिक अप लाइन्स- 1) आपकी ज़ुल्फें हवा को भी मखमली बना देती हैं, क्या मैं उनमें उलझ सकता हूं? 2) आपकी बातें मेरे जख्मों पर मरहम की तरह लगती हैं, क्या मैं सिर्फ आपकी आवाज सुन सकता हूं? 3) आपका नाम मेरे लबों पर एक अधूरे गीत की तरह है, क्या मैं उसे पूरा कर सकता हूं? 4) आपकी हंसी मेरे दिल का कंपास है, क्या मैं गुमराह नहीं होऊंगा? 5) आपकी ज़ुल्फों में छिपकर मैं आपके सपनों में घूमना चाहता हूं। 6) आपकी मुस...