नई दिल्ली, जनवरी 16 -- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड THOMSON ने Flipkart की Great Republic Day Sale के लिए अपने अब तक के सबसे अट्रैक्टिव ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। यह सेल 17 जनवरी, 2026 से शुरू होगी, जबकि 16 जनवरी को Plus मेंबर्स को अर्ली एक्सेस दिया गया है। सेल के दौरान थॉमसन स्मार्ट टीवी बेहद अफॉर्डेबल 'ब्लॉकबस्टर प्राइस' पर मिलेंगे, जिनकी शुरुआती कीमत केवल 5,499 रुपये रखी गई है। Thomson इस बार अपनी पूरी प्रोडक्ट स्मार्ट टीवी रेंज पर जबरदस्त छूट दे रहा है। बजट सेगमेंट के ग्राहकों से लेकर प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट चाहने वालों तक, हर ग्रुप के लिए कंपनी के पास खास ऑप्शंस मौजूद हैं। खास बात यह है कि इतने कम दामों पर स्मार्ट टीवी मिलना इस सेल को और भी खास बना देता है। यह भी पढ़ें- Flipkart Sale में Nothing स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट! केवल Rs.19...