नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Billion Days Sale शुरू हो रही है और इस दौरान ढेरों डिवाइसेज को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। इस सेल की शुरुआत 22 दिसंबर से शुरू हो रही है और इसका पूरा फायदा चाहते हैं तो आपको चुनिंदा काम पहले ही कर लेने चाहिए। इस तरह आपको सेल का फायदा भी बाकियों से पहले मिलेगा और सारे डिस्काउंट्स भी ले पाएंगे।Flipkart Plus या Black मेंबरशिप लें आप वैसे तो Flipkart की ओर से Big Billion Days Sale सभी के लिए 23 सितंबर को शुरू की जा रही है। हालांकि, अगर आप Plus या फिर Black मेंबर हैं तो इस सेल का फायदा 24 घंटे पहले 22 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। अर्ली ऐक्सेस चाहते हैं तो आपको मेंबरशिप ले लेनी चाहिए। Plus मेंबर होने के लिए आपके पास कम से कम 200 सुपर कॉइन्स होने चाहिए। ये कॉइ...