चंडीगढ़, अक्टूबर 8 -- हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल एक रिश्वत का केस सामने आया है, जिसे लेकर आरोप लग रहे हैं कि वाई पूरन कुमार को इस स्थिति तक पहुंचने के लिए मजबूर किया गया। सबसे ज्यादा चर्चा एक एफआईआर को लेकर है, जिसमें वाई पूरन कुमार का नाम भी शामिल कर लिया गया था। इसी को लेकर सवाल है कि आखिर सरकार से मंजूरी लिए बिना ही उनके नाम पर एफआईआर क्यों दर्ज हुई। खुदकुशी करने वाले आईएएस का परिवार भी इसे लेकर सवाल उठा रहा है और कहा कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया। यह मामला रोहतक के एक शराब कारोबारी से जुड़ा है, जिसने वाई पूरन कुमार के गनर सुशील कुमार के खिलाफ 2.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर कराई थी। इसी मामले में वाई पूरन कुम...