नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Aditya Birla Lifestyle Share Price: आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रांड के शेयरों में सोमवार को 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल की वजह एक चर्चा है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट अपनी पूरी 6 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच रहा है। बता दें, सोमवार को आदित्य बिरला लाइफस्टाइल के शेयर 143.30 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में यह स्टॉक 150.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। इसके बाद कुछ नरमी देखने को मिली। लेकिन आदित्य बिरला लाइफस्टाइल के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी बरकरार रखने में सफल रहे। यह भी पढ़ें- सातवें आसमान पर पहुंचा सोने-चांदी का भाव, गोल्ड के रेट में Rs.2105 का इजाफा रिपोर्ट के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनी अपनी 6 प्रतिशत हिस्सेदारी को 950 करोड़ रुपये में बेच रही है। मा...