नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में जियो स्टूडियोज की 5 फिल्मों को 28 कैटिगरी में 54 नॉमिनेशन्स हासिल हुए हैं। जियो स्टूडियोज ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि फिल्मफेयर के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हासिल किए हैं। जियो स्टूडियोज की पांच फिल्में जिनका नॉमिनेशन में आया है वो हैं स्त्री 2, लापता लेडीज, आर्टिकल 370, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और शैतान शामिल है।लापता लेडीज को 24 नॉमिनेशन्स जियो स्टूडियोज की फिल्म लापता लेडीज को 24 नॉमिनेशन्स मिले हैं। लापता लेडीज को बेस्ट फिल्म (आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे), बेस्ट डायरेक्टर (किरण राव), क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म (आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे), क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉ...