नई दिल्ली, फरवरी 19 -- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को विश्व चैंपियंन जर्मनी को एफआईएच प्रो लीग के रिटर्न मैच में बुधवार को 1-0 से हरा दिया। गुरजंत ने खेल के चौथे ही मिनट में गोल कर दिया। इससे पहले जर्मनी ने मंगलवार को भारत को 4 -1 से मात दी थी। भारतीय टीम ने मंगलवार के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए जबर्दस्त खेल दिखाया। पहले ही मिनट से भारत ने दबदबा बना लिया और चौथे क्वार्टर के अलावा जर्मन टीम को हमले करने के मौके ही नहीं दिए। गुरजंत ने मैच के चौथे मिनट में फील्ड प्रयास से गोल किया। जर्मनी को आखिरी क्वार्टर में पांच और कुल सात पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंस काफी मुस्तैद दिखा। भारत को भी दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उन पर गोल नहीं हो सके। भारत ने पहले ही मिनट से आक्रामक खेल दिखाया जिससे जर्मन टीम असहज हो गई। पहले क्वार्टर के ...