नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- खाना सर्व करना हो या फ्रिज में रखना हो, या चावल, दाल जैसे ग्रॉसरी के आइटम स्टोर करने हों, यहां आपको प्लास्टिक से लेकर स्टेनलेस स्टील के स्टोरेज बॉक्सेस मिल जाएंगे। इस समय Amazon पर साल का सबसे बड़ा सेल Great Indian Festival Sale चल रहा है, जिसमें सभी प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर सहित कैशबैक जैसी बेनिफिट्स भी मिलेंगे। दिवाली आ रही है, आप सभी घर कि साफ सफाई सहित अन्य चीजों को संभालने में लगे होंगे! खासकर दिवाली पर महिलाएं किचन की साफ सफाई का अधिक ध्यान रखती हैं। तो इस बार किचन स्टोरेज बॉक्सेस को बदलने पर विचार करें। फेस्टिव सेल में किचन के लिए जरूरी सभी प्रकार के स्टोरेज बॉक्स आपको बेहद सस्ते में मिल रहे हैं। तो ज्यादा न सोचें, इससे पहले की स्टॉक खत्म हो मोबाइल उठाएं और इन्हें ऑर्डर करें। जीवल गिफ्टिंग के लिए ...