नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- अगर आपके घर में भी धूल-गंदगी आती है और आपका सोफा बार-बार गंदा हो जाता है? या आपका सोफा कवर पुराना हो गया है और आप कुछ नया लेना चाहती हैं? वहीं दिवाली आ रही है, और बहुत से लोग इस दौरान पुराना सोफा कवर बदलते हैं। अगर आप भी नया सोफा कवर लेने का सोचे रहे हैं, तो ये एक अच्छा मौका है। Amazon पर चल रहे साल के सबसे बड़े सेल "Great Indian Festival" के मौके पर सभी प्रोडक्ट्स पर कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर सहित कैशबैक और अन्य बैंक ऑफर्स की सुविधा उपलब्ध मिल जाएगी। जहां आप प्रोडक्ट्स को MRP से आधे से कम दाम में ऑर्डर कर सकते हैं। तो ज्यादा न सोचे मोबाइल उठाएं और इन्हें आज ही ऑर्डर करें। ये 5 सीटर सोफा कवर सेट, एस्थेटिक और ड्यूरेबल ऑप्शन है। ये आपके फर्नीचर को मॉडर्न लुक देने के साथ ही उन्हें धूल गंदगी से पीड़ी तरह सुरक्षित रखेगा।...