नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Feng Shui: फेंगशुई के कुछ आसान उपायों से आर्थिक तंगी दूर की जा सकती है और घर में सुख-समृद्धि लाई जा सकती हैं। फेंगशुई एक चीनी कला है। फेंगशुई के उपाय करने से आर्थिक लाभ होता है। फेंगशुई का सामना घर की सुंदरता में चार चांद लगाने में सहायक भी होते हैं। आइए जानते हैं, आर्थिक लाभ के लिए फेंगशुई के उपाय... घर के दक्षिण-पूर्व कोने में लगाएं हरे-भरे पौधे: घर के लिविंग रूम या डाइनिंग रूम के दक्षिण-पूर्व कोने में आप हरे-भरे पौधे लगा सकते हैं। इससे घर में धन लाभ के योग बनेंगे। फेंगशुई के अनुसार, घर का दक्षिण-पूर्व कोना दौलत और धन के भाग्य को नियंत्रित करता है। घर के लिविंग रूम में लगाएं फेंगशुई बुल: मान्यता है कि फेंगशुई बुल को घर में स्थापित करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है और धन लाभ के योग बनते हैं। फेंगशुई बुल को घर ...