नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- फेंगशुई को कुछ लोग वास्तुशास्त्र समझ बैठते हैं। वैसे दोनों का तरीका लगभग सेम ही होता है, लेकिन इनके बीच का अंतर काफी बड़ा होता है। जहां एक ओर वास्तुशास्त्र में घर और यहां की मौजूद चीजों की दिशा को लेकर फोकस किया जाता है, वहीं फेंगशुई का किस्सा ज्यादातर एनर्जी के इर्द गिर्द घूमता है। फेंगशुई की कुछ चीजों को घर में रखने से बरकत आती है। विंड चाइम से लेकर मेटल टर्टल या फिर ड्रैगन समेत फेंगशुई के कई आइटम घर के हर कोने में पॉजिटिविटी लेकर आते हैं। इन चीजों को लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम में रखने से जिंदगी में आने वाली हर बाधा दूर होती है, लेकिन सिंगल लोगों को कुछ चीजें ध्यान में रखनी चाहिए। आज बात करेंगे उन 2 चीजों की जो इन्हें भूलकर भी अपने बेडरूम में नहीं रखना चाहिए।सिंगल लोग बेडरूम में ना रखें ये चीज फेंगशुई में शादी...