नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- घर के किस कोने में हम स्ट्रेस फ्री रहना चाहते हैं? एक बेडरूम ही है, जहां आकर दिन भर की सारी थकान दूर हो जाती है। ये जगह जितना स्ट्रेस फ्री और साफ रहेगा, हमें उतना ही आराम मिलेगा। हमारे बेडरूम की एनर्जी सबसे ज्यादा पॉजिटिव होनी चाहिए। फेंगशुई में कुछ ऐसे टिप्स हैं जिसका पालन करने से बेडरूम की एनर्जी को ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव बनाया जा सकता है। नीचे ऐसे कॉमन प्रैक्टिस हैं जो अक्सर लोग करते हैं लेकिन फेंगशुई के हिसाब से ये गलत है। 1. बेडरूम में कुछ लोग गहरे रंग का पेंट करवात हैं, जिसकी वजह से तनाव बढ़ता है। बता दें कि गहरे रंग से गुस्सा बहुत ज्यादा आता है। साथ ही कई बार ये आपकी नींद को भी प्रभावित कर सकता है। ये भी पढे़ें- Feng Shui Tips: ऑफिस डेस्क पर इन 3 चीजों को रखते ही आएगा गुडलक, जल्दी होगा प्रमोशन 2. बेड के न...