नई दिल्ली, अगस्त 26 -- घर को सजाने से उसमें अलग तरह की एनर्जी आ जाती है। किसी शोपीस या फिर प्लॉन्ट्स को रखने के लिए सही दिशा और सही रंग का चयन किया जाए तो किसी भी कोने को नया रूप दिया जा सकता है। सौभाग्य और सुख-समृद्धि के लिए घर में फेंगशुई की कुछ चीजों को रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। बात की जाए ड्रीम कैचर की तो बहुत लोगों को लगता है कि ये सिर्फ एक सजावट की ही चीज है। बता दें कि खूबसूरत सा दिखने वाला ये प्यारा सा पीस अपने साथ ढेर सारी पॉजिटिव एनर्जी लिए आता है। चलिए जानते हैं कि फेंगुशई में इसको लेकर क्या-क्या कहा गया है?ड्रीम कैचर के फायदे ड्रीम कैचर की वजह से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। अगर किसी को रात में बुरे सपने आते हैं तो उनके लिए भी ड्रीम कैचर अच्छी एनर्जी लेकर आता है। जिन लोगों की नींद कच्ची है या फिर उसमें बार-बार खलल पड़ती ...