नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Feng Shui Tips for Relationship and Love: फेंगशुई और वास्तुशास्त्र के जरिए घर की एनर्जी पॉजिटिव की जा सकती है। जहां वास्तुशास्त्र की मदद से आप घर और घर में मौजूद हर चीज के प्लेसमेंट की दिशा तय कर सकते हैं। वहीं फेंगशुई में कुछ आइटम्स के जरिए आसपास की एनर्जी की बदला जा सकता है। फेंगशुई में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनको घर में रखने से ना सिर्फ पॉजिटिविटी आती है बल्कि रिश्तों में आई दूरियां भी मिट जाती हैं। आज बात करेंगे उन कपल्स की जो अक्सर लड़ते हैं। कई बार तो आपसी अनबन इतनी बढ़ जाती है कि लोग एक-दूसरे को सुनना भी नहीं पसंद करते हैं।बेडरूम में रखें ये चीज फेंगशुई के अनुसार अगर आपकी भी आए दिन अपने पार्टनर के साथ अनबन हो जाती है तो आपको अब चीजों को नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। आप अपने बेडरूम में एक ऐसी चीज रख सकते...