नई दिल्ली, जून 18 -- Feng Shui Tips: हमारे आसपास ही सारी समस्याओं का हल है। अगर आप अपने आसपास की चीजों को सुव्यस्थित तरीके से रखते हैं और नियमित रूप से साफ-सफाई करते हैं तो अच्छा महसूस होता है ना? ठीक ऐसे ही अगर आप घर के अंदर कुछ चीजों का प्लेसमेंट ठीक से कर देंगे और कई नई चीजों को एडऑन कर देंगे तो काफी हद तक आपके आसपास की एनर्जी ठीक हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर फेंगशुई के अनुसार घर में ऐसी कौन सी चीजें जरूर से रखी जाएं कि आसपास का माहौल अच्छी एनर्जी से भर जाए।घर में जरूर रखें लाफिंग बुद्धा घर में लाफिंग बुद्धा रखने से सुख शांति के साथ समृद्धि मिलती है। साथ ही आपके घर की एनर्जी एकदम से पॉजिटिव हो जाएगी। आपके आसपास और घर के हर कोने का माहौल काफी खुशनुमा हो जाएगा। फेंगशुई के मुताबिक जब आप इसे अपने घर में रखते हैं तो धन का फ्लो भी अ...