नई दिल्ली, जून 21 -- Office Feng Sui Tips: जिस ऑफिस में कभी सुकून था, वहां अब हर एक बात नेगेटिव लगने लगी है? आप बेवजह हर दिन टेंशन लेते हैं? बिना बात ही आपका लोगों के साथ मनमुटाव हो रहा है। ऑफिस में इतना टेंशन है कि घर आकर भी आप चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं? अगर इनमें से किसी भी सवाल का जवाब हां में है तो फिर आपको तुरंत कुछ चीजों पर दोबारा सोचने की जरूरत है। कई बार ऐसा होता है कि हम ऑफिस में बैठने-उठने वाली जगह पर कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जो नहीं करनी चाहिए। वहीं बैठने की जगह का चयन करते वक्त कुछ चीजों पर ध्यान दे दिया जाए तो शायद पॉजिटिविटी को जगह दी जा सकती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऑफिस में फेंग शुई की किन बातों का ध्यान हमें जरूर से रखना चाहिए।1. इस जगह भूलकर भी ना बैठें अगर ऑफिस में आपकी सीट की दिशा ऐसी हो कि वहां बैठने पर आपके...