नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- कहते हैं कि सब्र का फल मीठा होता है। हालांकि कई बार ये सब्र टूट भी जाता है। मामला जब ऑफिस और प्रमोशन का हो तो कई बार काम से फोकस भी हटने लगता है। तमाम लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि ढेर सारी मेहनत के बावजूद भी अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। बता दें कि ना तो आपकी तैयारी में कमी है और ना ही आपकी कोशिशों में। आपको सिर्फ अपने ऑफिस डेस्क पर कुछ चीजों को रखना है, जोकि हर वक्त पॉजिटिव एनर्जी का संचार करते हैं। फेंगशुई के 3 आइटम आपके करियर में चार चांद लगा सकते हैं। नीचे जानें ऐसी ही 3 चीजों के बारे में... लाफिंग बुद्धा: फेंगशुई के कई आइटम्स हैं जोकि लोगों के बीच मशहूर हैं। लाफिंग बुद्धा के बारे में कई लोग जानते हैं। मामूली सा दिखने वाला ये शोपीस आपकी टेंशन को कम करने के साथ-साथ बिजनेस में भी ग्रोथ ला सकता है। लाफिंग ब...