नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Feng Shui, फेंगशुई: कई बार घर में नेगेटिव ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाने से तनाव की स्थिति बनी रहती है। करियर, लव लाइफ, फाइनेंशियल कंडीशन और यहां तक कि सेहत पर भी बुरे प्रभाव देखने को मिलते हैं। घर का माहौल पॉजिटिव और शांतिदायक होना बहुत जरूरी है। वहीं, कुछ पौधे घर में रखने से घर की हवा शुद्ध होती है साथ ही पॉजिटिव एनर्जी का संचार भी होता है। इसलिए आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लकी पौधों के बारे में-आर्थिक लाभ के लिए घर में लगाएं ये 4 पौधे बांस का पौधा- फेंगशुई विद्या के अनुसार,, बांस का पौधा लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। वहीं, इस पौधे को आप उत्तर की दिशा में घर के अंदर भी रख सकते हैं। ये पौधा घर के लिए गुड लक चार्म की तरह काम करेगा और निगेटिविटी को भी दूर रखेगा। जेड प्लांट- फेंगशुई विद्या के अनुसार, जेड प्लांट काफी लक...