नई दिल्ली, फरवरी 14 -- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती किया। सेंट्रल बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। जिसकी वजह से रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गया है। 2020 के बाद पहली बार रेपो रेट में कटौती देखने को मिली है। पिछले साल अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दरों को घटाया था। जिसके बाद से उम्मीद जताई जा रही थी कि आने वाले समय में अन्य देशों के सेंट्रल बैंक भी ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। आइए समझते हैं कि रेपो रेट में कटौती का असर आपके एफडी पर क्या पड़ेगा?रेपो रेट का प्रभाव एक तरफ जहां रेपो रेट कम होने से लोगों की ईएमआई घट जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ एफडी पर इसका बुरा असर पड़ेगा। बैंक रेपो रेट के कम होते ही एफडी पर मिलने वाले रिटर्न रेट को घटाना शुरू कर देते हैं। सरल शब्दों मे...