छपरा, अगस्त 11 -- शराबंदी वाले बिहार में इस कानून की धज्जियां उड़ाते केंद्र सरकार के एक अधिकारी समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी एफसीआई के गोदाम में शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से शराब की बोतल और खाने की सामग्री बरामद किया है। इनके खिलाफ आगे की कानून कार्रवाई की जा रही है। मामला सारण जिले का है। जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम में रविवार की देर शराब पार्टी चल रही थी। पार्टी में सहायक महाप्रबंधक भी मौजूद थे। इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। टीम बनाकर पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस के आते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। सब वहां से भागने लगे लेकिन सहायक महाप्रबंधक समेत पांच को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद सब को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां जांच की गयी। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इस...