नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- 15 जनवरी 1947, लॉस एंजिलिस। सड़क पर बच्चे को घुमाने निकली एक महिला को एक लाश दिखी। पहली बार देखने पर लगा कि यह कपड़ों की दुकान पर रखा जाने वाला पुतला है, लेकिन जब उसे ध्यान से देखा गया तो वह एक युवती की लाश थी, जिसे बड़े ही सटीक ढंग से 2 टुकड़ों में काटा गया था। बाद में जांच में सामने आया कि लाश तब 22 साल की रहीं अभिनेत्री एलिजाबेथ शॉर्ट उर्फ ब्लैक डालिया की थी। खास बात है कि इतने साल गुजर जाने के बाद भी FBI यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन इस मामले को सुलझा नहीं सका है।कौन थी एलिजाबेथ शॉर्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शॉर्ट का जन्म 29 जुलाई 1924 में हुआ था। वह बॉस्टन में पली बढ़ीं और उनकी 4 बहनें थीं। 1929 में स्टॉक मार्केट में पूरी जमा पूंजी मिटा देने के बाद से ही उनके पिता गायब हो गए थे। माना जाता था कि उन्हो...