नई दिल्ली, जून 14 -- पिता का बच्चे से ऐसा गहरा रिश्ता होता है। जिसमे भावनाओं का इजहार बेहद कम होता है। खासतौर पर पिता और पुत्र, जो शायद ही कभी एक दूसरे से अपने प्यार, फिक्र और अपनेपन को जाहिर कर पाते हैं। अपने पिता के साथ आपका भी कुछ ऐसा ही अनकहा सा रिश्ता है तो इस फादर्स डे उन्हें दिल की बात बोलने के लिए इन हार्ट टचिंग मैसेज का सहारा लें। जून के तीसरे संडे को हर साल फादर्स डे मनाया जाता है। तो इस फादर्स डे आप भी अपने पापा को इन मैसेज के जरिए दिल की बात जरूर बोल दें।Father's Day 2025 Wishes In Hindi 1) पिता का प्यार सागर से भी गहरा होता है, जो जीवन की हर लहर को सह लेता है , बिना कुछ कहे।फादर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं! 2) पापा, आप वो ताकत हैं जिसने मुझे हर मुश्किल में संभाला। आपकी छाया मेरे लिए सबसे बड़ी दौलत है।हैप्पी फादर्स डे 3) आपका विश...