नई दिल्ली, जून 19 -- अगर आप हाईवे पर अक्सर ट्रैवल करते हैं और बार-बार FASTag रिचार्ज कराने से परेशान रहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन खबर है। केंद्र सरकार ने नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए FASTag Annual Pass की घोषणा की है। इस पास के जरिए अब आप पूरे साल नेशनल हाइवे पर 200 बार बिना टोल शुल्क दिए सफर कर सकते हैं, वो भी बिना बार-बार FASTag रिचार्ज किए।क्या है FASTag Annual Pass? सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने हाल ही में FASTag पर बेस्ड एक नए एनुअल पास का ऐलान किया है। इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल से की। यह पास खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो रोजाना या अक्सर नेशनल हाइवे पर सफर करते हैं। पास की कीमत 3000 रुपये रखी गई है और यह 15 अगस्त, 2025 से प्रभाव में आएगा। इसके बाद कोई भी योग्य वाहन स्वामी इ...