नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारत में फास्टैग (FASTag) से टोल कलेक्शन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। अप्रैल-जून 2025 (Q1 FY26) में पूरे देश में 20,681.87 करोड़ की टोल वसूली हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 19.6% ज्यादा है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि अब भारतीय लोग तेजी से डिजिटल टोल भुगतान की तरफ बढ़ रहे हैं। आइए टोल कलेक्शन और यूजर्स के आंकड़े पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटटोल कलेक्शन और ट्रैफिक का आंकड़ाफास्टैग बेस्ड सालाना पास: सिर्फ 15 प्रति ट्रिप! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में ऐलान किया कि 15 अगस्त 2025 से देशभर में एक नया FASTag एनुअल पास (Annual Pass) शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य है हाईवे ट्रैवल को और भी आसान, सस्ता और बिना रुकावट के बनाना है।FASTag सालाना पास ...