नई दिल्ली, फरवरी 17 -- अगर आप भी हाईवे पर सफर करते हैं और FASTag का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जी हां, क्योंकि 17 फरवरी से पूरे भारत में FASTag के नए नियम लागू हो चुके हैं, जिनका मकसद डिजिटल टोल भुगतान को आसान बनाना, धोखाधड़ी पर लगाम लगाना और टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों को कम करना है। राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने इन नए नियमों को लागू किया है। आइए प्वाइंटर्स में समझते हैं कि FASTag के नए नियम में क्या बदलाव हुए हैं और कैसे आप दोगुना टोल चार्ज से बच सकते हैं। यह भी पढ़ें- आज से बदल गए नियम, बंद फास्टैग से टोल पार करने पर दोगुना चार्ज लगेगा1- ब्लैकलिस्टेड FASTag पर कड़ी सख्ती अगर आपका FASTag ब्लैकलिस्ट हो चुका है और एक घंटे से ज्यादा समय तक ऐसे ही बना रहा, तो आप...